India News (इंडिया न्यूज़) priyanka gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी ने रमेश बिधूड़ी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें जवाब दिया कि ये सब बेकार की बातें हैं। उन्होंने यह भी सलाह दी कि दिल्ली चुनाव में मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।
प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए रमेश बिधूड़ी के बयान पर संक्षिप्त प्रतिक्रिया दी। रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि यह बेतुका बयान है। फिर हंसते हुए कांग्रेस नेता ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘उन्होंने अपने गालों की बात नहीं की।’ जब उन्हें बताया गया कि बिधूड़ी ने अपने बयान पर खेद भी जताया है तो प्रियंका ने कहा, ‘ये बेकार की बातें हैं, दिल्ली में चुनाव हैं, जरूरी मुद्दों पर बात होनी चाहिए।’
बता दें, रमेश बिधूड़ी ने प्रचार के दौरान कहा था कि लालू यादव ने वादा किया था कि वो बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बनी हैं, वैसे ही मैं कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना दूंगा।
इजरायली सरकार की तरफ से हथियार बनाने वाली दिग्गज कंपनी इल्बिट सिस्टम के साथ 27…
India News (इंडिया न्यूज),Indian Single Malt Whisky: राजस्थान में निर्मित गोदावन 100 कलेक्टर-एडिशन सिंगल माल्ट…
Budget 2025: आगामी बजट में केंद्र सरकार आम आदमी को इनकम टैक्स में बड़ी राहत…
India News (इंडिया न्यूज),Kota JEE Candidates Suicide: राजस्थान के कोटा, जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की…
India News (इंडिया न्यूज), Mauni Amavasya 2025: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के दौरान इस वर्ष…
Stomach Worms: छोटे बच्चों के पेट में कीड़े होना एक आम समस्या मानी जाती है।…