Punjab Assembly Election 2022 Arvind Kejriwal gave this advice to Channi
कहा, आपको मेरे कपड़े पसंद नहीं, पर जनता को पसंद हैं
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Punjab Assembly Election 2022 : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पंजाब के मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए ट्वीट किया है कि आप मेरे कपड़ों का ध्यान छोड़कर जनता से किए वादे पूरे करें।
दरअसल कुछ दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक निजी टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू में दिल्ली सीएम के कपड़ों को लेकर टिप्पणी की थी। इसमें चन्नी ने कहा था कि कोई दिल्ली सीएम को कुछ रुपए दे ताकि वे उससे अच्छे कपड़े खरीद सकें। इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उन्हें भले उनके कपड़े पसंद नहीं है, लेकिन जनता को पसंद हैं। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने पंजाब सीएम को कुछ वादे याद दिलाए और उन्हें पूरा करने की नसीहत दी।
Also Read : International Gang Busted : करोड़ों की ड्रग्स के साथ तीन विदेशी काबू
यह कहा था चन्नी ने
चन्नी ने टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि किसी को आप नेता को 5 हजार रुपए देने चाहिए, जिससे वे अच्छे कपड़े खरीद लें। चन्नी ने कहा था कि क्या आपके पास 5000 रुपए हैं? हर किसी के पास हैं। उन्हें (केजरीवाल) को भी दे दीजिए। कम से कम उन्हें अच्छे कपड़े खरीदने चाहिए। उनका वेतन 250,000 रुपए हैं, क्या वह अच्छे कपड़े नहीं खरीद सकते हैं।
ये दिया केजरीवाल ने जवाब
केजरीवाल ने ट्विटर पर इसका जवाब देते हुए लिखा कि चन्नी साहब, आपको मेरे कपड़े पसंद नहीं। कोई बात नहीं। जनता को पसंद हैं। कपड़े छोड़ो। ये वादे कब पूरे करोगे?
1. हर बेरोजगार को रोजगार कब दोगे। 2. किसानों के कर्जे कब माफ करोगे। 3. बेअदबी के दोषियों को जेल क्यों नहीं भेजते।
4. दागी मंत्रियों, नेताओं और अफसरों पर एक्शन कब लोगे।