Rahman’s daughter got married
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। म्यूजिक लेजेंड ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने शादी रचा ली है। खतीजा ने मंगेतर रियासदीन रियान संग शादी की। इस शादी से पहले फोटोज भी सामने आ गए हैं। इन फोटोज में न्यूली वेड कपल को परिवार के साथ पोज करते हुए देखा जा सकता है। खतीजा की शादी से आए ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। फैंस कपल को ढेरों बधाई और दुआएं दे रहे हैं।

रहमान की बेटी ने रचाई शादी

रियासदीन रियान और खतीजा रहमान.

ए. आर रहमान ने फैमिली फोटोज शेयर करते हुए बेटी की शादी की खबर दी है। फोटो में न्यूली वेड कपल खतीजा और रियासदीन सोफा पर बैठे हैं जबकि उनके पिता ए आर रहमान, मां सायरा बानो, भाई ए आर अमीन और बड़ी बहन रहीमा रहमान उनके पीछे खड़े हैं। साथ ही रहमान की मां की तस्वीर उनके साथ रखी हुई है।

फैंस दे रहे कपल को बधाई
बेटी को शादी की बधाई और आशीर्वाद देते हुए ए आर रहमान ने लिखा, ‘दुआ है कि खुदा इस जोड़ी को आशीर्वाद दे।

Rahman’s daughter

आप सभी को बधाई और प्यार के लिए एडवांस में शुक्रिया।’ फैंस और सेलेब्स भी खतीजा और उनके पति को बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह, दोनों को बधाई हो.’ दूसरे ने लिखा, ‘पूरे परिवार को शुभकामनाएं। ‘ तीसरे ने लिखा, ‘दिल से बधाइयां और प्यार कपल को ऑल द बेस्ट।’ सिंगर हर्षदीप कौर ने कमेंट किया, ‘बधाई हो खतीजा और रियास। दोनों को दुआएं।

आपको बता दें की दिसंबर 2021 में खतीजा और रियासदीन की सगाई हुई थी। इसकी खबर खुद खतीजा ने इंस्टाग्राम पर दी थी।

शादी के आउटफिट की बात करें तो खतीजा ने क्रीम कलर का फ्लोरल प्रिंट वाला खूबसूरत सूट-सलवार पहना था। वहीं उनके पति रियासदीन रियान क्रीम कलर की मैचिंग शेरवानी में नजर आए। रियासदीन रियान के प्रोफेशन की बात करें तो वह साउंड इंजीनियर हैं। वह लम्बे समय से ए आर रहमान के साथ काम कर रहे हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : जब कार से नीचे उतरीं दीपिका पादुकोण, पास गया कैमरा और कैद हो गया ऊप्स मोमेंट

यह भी पढ़ें : Lock Upp: मुनव्वर फारूकी- अंजलि के लव एंगल पर ये क्या बोल गईं पूनम पांडे, जानकर रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut Saree: बेहद सिंपल साड़ी पहने निकली कंगना रनौत, फिर भी नहीं हटेंगी सादगी से नजरें

यह भी पढ़ें :  Urvashi Rautela की छोटी स्कर्ट ने दिया उन्हें धोखा, कैमरे में कैद हुआ Oops Moment

यह भी पढ़ें :  Kriti Kartik Affair: कार्तिक आर्यन संग रिलेशनशिप में हैं कृति सेनन? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube