India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की की घटना में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल से चार दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें, कांग्रेस के राहुल गांधी पर ये आरोप लगाया गया कि उन्होंने भाजपा के सांसदों को धक्का मारा जिस वजह से वे घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया गया।

Delhi Election 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने किया बड़ा दावा- ‘अरविंद केजरीवाल अगर शपथ …’

नोएडा के अस्पताल में आराम करेंगे दोनों सांसद

बता दें कि, सांसद मुकेश राजपूत के निजी सचिव ने जानकारी दी है कि सांसद को सिर में अब भी दर्द हो रहा है। आरएमएल अस्पताल में मरीजों की भीड़ ज्यादा होने के कारण दोनों सांसदों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में आराम करने के लिए भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर घायल सांसदों से बात की थी। इसके अलावा, उन्होंने सांसद मुकेश राजपूत से कहा, “पूरी देखभाल करना, जल्दबाजी नहीं करना और पूरा इलाज कराना।”

बीजेपी-कांग्रेस के बीच गर्मा-गर्मी

घटना को लेकर बीजेपी ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने धक्का देकर बीजेपी सांसदों को घायल कर दिया। बीजेपी ने इस घटना को लेकर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार भी किया है जिसमें बीजेपी पर ये आरोप लगाया कि उनके सांसदों ने धक्का-मुक्की की थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चोटिल होते-होते बचे। फिलहाल घायल सांसद डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पूरी तरह से स्वस्थ होने तक आराम करेंगे।

Bihar Education: नशे के हालत में टीचर पहुंचा स्कूल, अपशब्द बातों का किया इस्तेमाल, अब सख्त कार्रवाई का इंतजार