India News(इंडिया न्यूज),Rain in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के बीच गुरुवार को देर रात हल्की-हल्की बारिश हुई। जिसके बाद से दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना सा हो गया। वहीं इस बारिश के चलते अब दिल्ली एनसीआर में सर्दी का प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही तेजी से फैल रही प्रदूषण से भी छुटकारा मिलने के आसार जताए जा रहे है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी

इसके साथ ही बात अगर मौसम विभाग की करें तो मौसम विभाग के अनुसार 10 नवंबर के बाद अगले पांच दिनों तक कहीं भी भारी बारिश के आसार नहीं हैं। वगीं 48 घंटे के बाद उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, 9 नवबंर को तमिलनाडु, पुडुचेरी के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई है। रायलसीमा और आंतरिक कार्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली है। वहीं, आज और कल उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

ये भी पढ़े