India News(इंडिया न्यूज़) Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में अगले दो दिन तक मौसम बदल सकता है, इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। शनिवार सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे और ज्यादातर इलाकों में कोहरा भी देखने को मिला। दोपहर बाद राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हुई। गुरुग्राम में भी बारिश की हल्की फुहारें देखने को मिलीं। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी हवाओं के संपर्क में आ गया है। यही वजह है कि 11 और 12 जनवरी को उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। इन दो दिनों में 11-12 को दिल्ली एनसीआर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक इन दो दिनों में सुबह और शाम को घना कोहरा भी छाया रह सकता है।
11 और 12 जनवरी के बाद दिल्ली एनसीआर में ज्यादातर जगहों पर कोहरा छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया है कि 13 और 14 जनवरी को सुबह के समय ज्यादातर जगहों पर कोहरा या मध्यम कोहरा छा सकता है। ठंड का कहर और भी ज्यादा हो सकता है। हालांकि, दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है। आसमान में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं। 15 जनवरी को सुबह के समय कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
इस सप्ताह के अंत तक धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है। सुबह और शाम को कोहरा छाए रहने की संभावना है। 16 और 17 जनवरी तक सुबह के समय धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। ठंड की बात करें तो अगले पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है।
India News(इंडिया न्यूज़)Bjp Second Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने दूसरी…
Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है,…
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफ़ॉलो करने के बाद तलाक…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव इंदौर में सुसज्जित नर्मदा किया…
India News (इंडिया न्यूज),Shivpuri News:शिवपुरी शहर के पुरानी शिवपुरी इलाके में राधारमण मंदिर के पास…
Divorce Cases: मेट्रो शहरों में तलाक का चलन लगातार बढ़ रहा है, जिसमें मुंबई शहर…