जम्मू-कश्मीर: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हुए नागरिकों की हत्या के बीच सीआरपीएफ की 18 कंपनियों को जेएंडके में तैनात किया जाएगा। तकरीबन 1800 सीआरपीएफ जवानों को जम्मू के पूंछ और राजौरी जिलें में भेजा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सीआरपीएफ की 8 कंपनियों को जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर के आस पास से भेजा जाएगा और 10 कंपनियों को दिल्ली से भेजा जाएगा।
आपको बता दें की रविवार शाम और सोमवार सुबह को राजौरी जिले के अपर डंगरी गांव में दो आतंकवादी हमलों में 6 लोगों की मौत हो गयी थी, और कई घायल हुए थे। मरने वालों में दो बच्चें भी शामिल थे।
एडीजीपी मुकेश सिंह ने लोगों के चेताया है की अपर डंगरी गांव के पास एक और आईइडी का पता चला है। अपर डंगरी गांव, राजौरी शाहर से आठ किलोमीटर की दूरी पर है। रविवार शाम को हुए हमले में करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है जिनका इलाज जम्मू के अस्पताल में चल रहा है।
पहले हमले में दो आतंकवादी तीन घरों में घुसे और धर्म का आधार पर लोगों को मारा, जिसमें चार नागरिकों की मौत हो गयी और 6 लोग घायल हो गए थे।