India News (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir Scam, दिल्ली: जैसा कि सभी जानते है कि देश आज अयोध्या के राम मंदिर में ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, वही इस दिन एक चेतावनी संदेश सामने आया है। इस दिन के लिए वीआईपी प्रवेश का वादा करने वाले धोखेबाजों के लिए दरवाजे खोल गए हैं, ऐसे में साइबर क्राइम ने सदेंश जारी करा जानकारी दी है।
बता दें कि साइबर क्राइम ने फिल्म ‘हेरा फेरी’ के एक मेम का उपयोग करते हुए मजाकिया लेकिन सही सदेंश जारी किया है। अपने आधिकारिक साइबर दोस्त हैंडल से X में पोस्ट कर, सरकार ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की ‘हेरा फेरी’ मीम को शेयर करते हुए। अयोध्या के राम मंदिर में होने वाली धोखेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा है।
पोस्ट में नागरिकों को संदिग्ध लिंक से दूर रहने और समारोह के लिए नकली वीआईपी पास की पेशकश करने वाली अनधिकृत वेबसाइटों को भुगतान करने से बचने की सलाह दी गई है।
सावधान करने वाले X में लिखा, “हालिया ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहें: जालसाज आपको अयोध्या में श्री राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम’ के संबंध में वीआईपी प्रवेश के नकली पास के लिए मना सकते हैं। किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और इस संबंध में अज्ञात के साथ लेनदेन से बचें। नंबर या वेबसाइट। #अयोध्या #श्रीराम #I4C।”
अयोध्या में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी। कुछ स्टार्स को जल्दी फ्लाइट पकड़ते देखा गया तो कुछ को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। समारोह में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, राजकुमार हिरानी, जैकी श्रॉफ और कई अन्य लोग शामिल होंगे।
ये भी पढ़े:
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…