इंडिया न्यूज, रोहतक:
रोहतक की जेल में बंद राम रहीम एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार ये वजह उनकी दाढ़ी है। दरअसल सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे गुरमीत सिंह अपनी सफेद दाढ़ी से परेशान है। वह अपनी दाढ़ी को रंगीन करना चाहता है। इसके लिए उन्होंने कलर की डिमांड की है लेकिन जेल प्रशासन से अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। दरअसल, हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस मित्तल ने सुनारिया जेल का निरीक्षण किया तो गुरमीत ने दाढ़ी कलर करने की मांग उठाई थी। मगर अभी तक इस पर अभी फैसला नहीं आया है। इसके बाद से यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है।
बता दें कि गुरमीत राम रहीम का वजन भी पहले से कम हो गया है तो वो बीच बीच में अपने अनुयायियों के नाम पत्र भी लिखते रहते हैं। हर चिट्ठी में यही लिखते हैं कि वाहेगुरु ने चाहा तो जल्द ही आपके बीच होंगे। बता दें कि गुरमीत सिंह को साध्वी यौन उत्पीड़न मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने 27 अगस्त 2017 को बीस-बीस साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद हत्याकांड में उसे उम्रकैद की सजा हो चुकी है। गुरमीत सिंह कभी खेती करने तो कभी बीमार मां का हवाला देकर पैरोल की अर्जी लगा चुके है, लेकिन उसकी अर्जी हमेशा ही खारिज हो जाती है। हालांकि मेडिकल जांच और इमरजेंसी पैरोल पर वह जेल से तीन से चार बार जेल से बाहर भी निकल चुके है। लेकिन अभी तक उसे पैरोल नहीं मिल सकी है।