India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की जब से घोषणा हुई है, तब से राजनीतिक गलियारों में बयानों का दौर भी तेज हो गया है। इस बीच दिल्ली की कालकाजी सीट से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर फिर से बयान जारी किया है। रमेश बिधूड़ी का यह बयान इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। बिधूड़ी ने अपने बयान में कहा कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरण की तरह घूम रही हैं। प्रशासन की नाकामी के कारण लोगों को फ्लैट नहीं मिल रहे हैं।
Congress New Headquater : ‘इंदिरा भवन’ का नाम बदलने की मांग,पार्टी नेता लगातार दे रहे सफाई |
बिधूड़ी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
विधूड़ी ने आगे कहा कि जल्द ही सभी पहचान पत्र रखने वाले लोगों को फ्लैट मिलेंगे। जब केजरीवाल और आतिशी D.J.B. के अध्यक्ष थे, तब दिल्ली में एक भी MGD ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगा। केजरीवाल शीमहल में रहते हैं। वह 2 करोड़ की कार से चलते हैं। उन्होंने शीला दीक्षित को जेल नहीं भिजवाया, बल्कि सोनिया गांधी की गोद में बैठ गए। केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के 8 करोड़ रुपये का गबन किया। आतिशी के माता-पिता ने अफजल गुरु के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया था। आतिशी उनका समर्थन करती हैं या नहीं?
बिधूड़ी और आतिशी आमने-सामने
बिधूड़ी ने आगे कहा कि वह आतिशी सिंह हैं जो चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन हलफनामे में वह आतिशी मार्लेना हैं। आतिशी की मानसिकता क्या है, यह साबित हो गया है। वह झूठे आंसू बहाती हैं। आपको बता दें कि रमेश बिधूड़ी दिल्ली की कालकाजी सीट से BJP के उम्मीदवार हैं, तो वहीं AAP ने इस सीट से दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी को मैदान में उतारा है।