India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Airport: राष्ट्रीय राजधानी के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI एयरपोर्ट दिल्ली) से उड़ान भरने वाले दो इंडिगो विमानों के बीच बहुत कम दूरी से उड़ान भरने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इस पूरी घटना की जांच AAIB (एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) कर रही है। इनमें से एक विमान हैदराबाद और दूसरा रायपुर की उड़ान पर था। इस पूरे प्रकरण पर इंडिगो एयरलाइन ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है। दरअसल यह पूरा मामला पिछले साल 17 नवंबर का है। तय मानकों के मुताबिक, उड़ान के दौरान दो विमानों के बीच की वर्टिकल दूरी कम से कम एक हजार फीट होनी चाहिए।
लेकिन इस मामले में यह दूरी एक हजार से भी कम हो गई थी। एक बार तो यह दूरी 400 फीट तक पहुंच गई थी। यह गलती एटीसी के स्तर पर हुई या पायलट के स्तर पर यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है जिसको लेकर अब जाकर इस मामले को संज्ञान में ले लिया गया है।
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, रायपुर जा रहे विमान को एटीसी ने उड़ान के दौरान 8 हजार फीट की ऊंचाई पर जाने को कहा था, लेकिन विमान सीधी रेखा में उड़ने की बजाय दूसरे रनवे की ओर मुड़ गया। यह समस्या तब गंभीर हो गई जब विमान ने दूसरे रनवे से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। विमान की दिशा कैसे बदली इसके बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।
ये भी पढ़े-
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…