India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Airport: राष्ट्रीय राजधानी के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI एयरपोर्ट दिल्ली) से उड़ान भरने वाले दो इंडिगो विमानों के बीच बहुत कम दूरी से उड़ान भरने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इस पूरी घटना की जांच AAIB (एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) कर रही है। इनमें से एक विमान हैदराबाद और दूसरा रायपुर की उड़ान पर था। इस पूरे प्रकरण पर इंडिगो एयरलाइन ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है। दरअसल यह पूरा मामला पिछले साल 17 नवंबर का है। तय मानकों के मुताबिक, उड़ान के दौरान दो विमानों के बीच की वर्टिकल दूरी कम से कम एक हजार फीट होनी चाहिए।
लेकिन इस मामले में यह दूरी एक हजार से भी कम हो गई थी। एक बार तो यह दूरी 400 फीट तक पहुंच गई थी। यह गलती एटीसी के स्तर पर हुई या पायलट के स्तर पर यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है जिसको लेकर अब जाकर इस मामले को संज्ञान में ले लिया गया है।
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, रायपुर जा रहे विमान को एटीसी ने उड़ान के दौरान 8 हजार फीट की ऊंचाई पर जाने को कहा था, लेकिन विमान सीधी रेखा में उड़ने की बजाय दूसरे रनवे की ओर मुड़ गया। यह समस्या तब गंभीर हो गई जब विमान ने दूसरे रनवे से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। विमान की दिशा कैसे बदली इसके बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…