इंडिया न्यूज, नई दिल्ली Recruitment-for-more-than-200-posts-in-supreme-court: नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने ग्रुप-बी के तहत जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 210 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं। इन पदों पर 18 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 10 जुलाई तक ऑफिशियल वेबसाइट https://main.sci.gov.in/recruitment पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये रहेगा आवेदन शुल्क
जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड से 500/- रुपए और एससी-एसटी को 250/- रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
इन पदों के लिए योग्यता
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उसके पास कंप्यूटर ऑपरेटिंग और इंग्लिश टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।
ये रहेगी आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रियाचार स्टेज में पूरी की जाने वाली है। पहले स्टेज में रिटन टेस्ट जिसमें 100 एमसीक्यू होंगे। ऑब्जेक्टिव टाइप के इस टेस्ट में निगेटिव मार्किंग होगी। इसे पास कर लेने के बाद टाइपिंग टेस्ट फिर डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और उसके बाद इंटरव्यू होगा। उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर बनी मेरिट से होगा।
Read More: संस्कृत सीनियर टीचर पदों पर निकलीं भर्तियां, 23 जून तक करें आवेदन, क्या है आवेदन की प्रक्रिया जानें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !