Relief to the people of Delhi
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Relief to the people of Delhi महंगाई से जूझ रही जनता को राहत देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अहम घोषणा की है। सीएम ने दिल्लीवासियों के लिए फ्री राशन योजना छह महीने के लिए बढ़ा दी है। इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले राशन को 6 महीने और बढ़ाने की अपील की है। केजरीवाल ने कहा कि महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है।
पिछले काफी समय से कोरोना के कारण लोग अपने रोजगार लगातार खो रहे हैं। हजारों ऐसे परिवार हैं जिनके पास रोजी-रोटी का मजबूत साधन नहीं है। जिस कारण सरकार ने फ्री राशन की स्कीम अभी जारी रखने का फैसला लिया है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से यह अपील की है कि केंद्र द्वारा जारी योजना को भी अभी जारी रखा जाए।
Relief to the people of Delhi केंद्र ने पीएमजीकेएवाई बंद करने की घोषणा की
ज्ञात रहे कि केंद्र सरकार में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के सचिव सुधांशु पांडे ने शुक्रवार कहा था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यानी पीएमजीकेएवाई के तहत गरीबों को नवंबर के बाद मुफ्त राशन शायद नहीं मिलेगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है, इसीलिए मुफ्त राशन देने की योजना को नवंबर से आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
Also Read : मद्रास हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी माफी
Connect Us : Facebook Twitter