India News (इंडिया न्यूज), Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस के आने में महज कुछ दिनों का समय बचा है। जिसे लेकर काफी तैयारी की जा रही है। इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देशवासियों को परेड व झांकियां देखने को मिलेगी। जिसके लिए दो हफ्तों से अभ्यास की जा रही है। इस बार का परेड काफी अलग होने वाला है।

क्या है तैयारी

इस बात की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार आर्मी, नेवी व एयरफोर्स के परेड जत्था में महिला व पुरुष दोनों शामिल होंगे। वहीं दिल्ली पुलिस व अर्ध सैनिक बलों जैसे सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ व एसएसबी आदि की परेड जत्था में केवल महिलाकर्मी ही होंगी।

सभी राज्य की अलग झांकियां

इस गणतंत्र दिवस में कुल 37 झांकियां निकाली जाएगी। जिसमें सभी राज्यों की अलग-अलग झांकियां और लड़ाकू विमान प्रदर्शन करेंगे। 7 झांकियों को 22 जनवरी को ही लाल किले के अंदर आ जाएगी। वहीं 30 झांकियां गणतंत्र दविस के दिन आएगी। जिसके बाद सभी झांकियां 31 जनवरी तक वहीं रहेगी। उसके बाद 31 जनवरी की रात में सभी झांकियां दिल्ली कैंट वापस चली जाएगी।