India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के दौरान केंद्र से मिले पैसे का सही तरीके से उपयोग नहीं किया और उन पैसों को वाजिब कारणों के लिए खर्च नहीं किया। माकन का आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने महामारी के दौरान मिले धन को जनता की भलाई में सही तरीके से नहीं लगाया और अब वह उन पैसों को केंद्र सरकार को वापस करने का वक्त आ गया है।

अरविंद केजरीवाल पर लगाया आरोप

माकन ने कहा, “दिल्ली में कोविड-19 के दौरान केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को काफी आर्थिक मदद दी थी, लेकिन उस मदद का इस्तेमाल सही दिशा में नहीं किया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इन पैसों को केंद्र को लौटाना चाहिए, क्योंकि इन पैसों का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हुआ।” माकन ने केजरीवाल से यह भी पूछा कि जब दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी आई थी, तब दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में बिस्तरों की व्यवस्था क्यों नहीं की और मेडिकल सुविधाओं को क्यों नहीं बढ़ाया।

Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने कैबिनेट से इस्तीफे की अटकलों पर दी सफाई, मीडिया को बता दी सच्चाई

Covid काल का किया जिक्र

इसके अलावा, माकन ने यह भी कहा कि जब देशभर में स्वास्थ्य संकट था, तब केजरीवाल सरकार ने लोगों को मदद पहुंचाने में सही तरीके से काम नहीं किया। उनका कहना था कि इस समय उन्हें राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस नेता का यह बयान दिल्ली में सियासी सरगर्मी को बढ़ा सकता है, क्योंकि केजरीवाल और माकन के बीच कई मुद्दों को लेकर तल्खी रही है।

ED Raid: ED की जबरदस्त छापेमारी, 3 शहरों समेत 5 जगहों पर रेड, जानिए किस घोटाले से जुड़ा है मामला