India News (इंडिया न्यूज़), Road Rage in Delhi: राजधानी में एक चौंकाने वाला रोड रेज मामला सामने आया है, जहां देर रात ड्यूटी से लौट रहे एक प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर (PSI) को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट दिया। मामला पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा इलाके का है, जहां चार-पांच लोगों ने मिलकर PSI पर हमला कर दिया।

कैसे हुआ हमला?

घटना शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे की है, जब भजनपुरा थाने में तैनात PSI अपने दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे। वह एक संकरी गली पार कर रहे थे, लेकिन सामने खड़ी एक कार की वजह से रास्ता बंद हो गया। PSI ने शालीनता से कार सवारों से रास्ता देने का अनुरोध किया, लेकिन यह गुजारिश उन लोगों को नागवार गुजरी। देखते ही देखते, चार लोगों ने PSI को घेर लिया और उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। हालांकि, इस हमले में उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।

Indian Navy की दो महिला अफसर ने ‘Point Nemo’ पर लहराया तिरंगा | Badi Baat | India News

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, भजनपुरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीमों ने तेजी दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की आगे जांच जारी है, ताकि घटना के बाकी पहलुओं को समझा जा सके।

बढ़ती रोड रेज घटनाओं पर चिंता

दिल्ली में रोड रेज के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। छोटी-छोटी बातों पर हिंसा होना एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है कि क्या सड़कों पर लोग सुरक्षित हैं?पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी घटना की तुरंत सूचना दें और संयम बनाए रखें।फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।