India News (इंडिया न्यूज),Rohini Blast Update: दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित CRPF स्कूल के बाहर हुए ब्लास्ट की गुत्थी को सुलझाने की दिशा में पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। इस धमाके ने जहां इलाके में हड़कंप मचा दिया, वहीं सुरक्षा एजेंसियां हर संभव पहलू की बारीकी से जांच कर रही हैं।
ब्लास्ट वाली जगह से एक अहम सुराग लगा हाथ
जांच के दौरान पुलिस को ब्लास्ट वाली जगह से एक अहम सुराग हाथ लगा है—आधी जली हुई सिगरेट। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सिगरेट विस्फोट का कारण हो सकती है। बताया गया है कि एक व्यक्ति अपने कुत्ते के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था और उसी दौरान CRPF स्कूल की दीवार के पास सिगरेट पी रहा था। जैसे ही उसकी सिगरेट खत्म हुई, उसने उसे बिना बुझाए वहीं फेंक दिया। कुछ ही देर बाद वहां धमाका हो गया।
व्हाइट पाउडर की जांच जारी
ब्लास्ट स्थल के पास पुलिस को एक बोरे में व्हाइट पाउडर भी मिला है। जांच में यह सामने आया है कि यह किसी ब्यूटी पार्लर का वेस्ट मटीरियल हो सकता है। रोहिणी इलाके में कई सैलून और ब्यूटी पार्लर मौजूद हैं, जिससे इस बात की संभावना बनती है। फिलहाल, लैब में इस पाउडर के सैंपल की जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि इसमें कोई ऐसा केमिकल है, जो विस्फोटक के रूप में काम कर सकता है।
जम्मू-कश्मीर में जांच टीम सक्रिय
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी एंगल को नज़रअंदाज नहीं कर रही हैं। एक टीम इस मामले में जम्मू-कश्मीर पहुंची है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इस धमाके में कोई आतंकी साजिश तो नहीं। जांच इस बात पर भी केंद्रित है कि कहीं सिगरेट और पाउडर की रासायनिक प्रतिक्रिया तो ब्लास्ट की वजह नहीं बनी। फिलहाल, हर पहलू पर जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।
Delhi Murder Case: दिल्ली में बदमाशों का कहर, द्वारका में प्रॉपर्टी डीलर की चाकू से गोदकर हत्या