इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
Route Naming : पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा सुभाष नगर रोड गांधी नगर की गली पुस्ते वाली का नामकरण स्वर्गीय शेर सिंह डिब्बे वाले के नाम कर दिया गया है, शेर सिंह न सिर्फ एक व्यापारी थे बल्कि एक समाज सेवक भी थे उन्होंने अपनी संस्था द्वारा अनेक सामाजिक काम किये।

निगम पार्षद रोमेश चंद्र गुप्ता ने उद्घाटन Route Naming

रोमेश चंद्र गुप्ता ने कहा की स्वर्गीय शेर सिंह हमेशा ही समाज सुधार के काम में जुटे रहते थे, उन्होंने निम्नवर्ग की बेटियों का विवाह, नि:शुल्क पुस्तक वितरण , नेत्र हेल्थ कैंप, मोतियाबिंद के मुफ्त आॅपरेशन, बधिर रोगियों श्रवण यंत्र व समय समय पर भंडारा का आयोजन करते रहना उनकी दिनचर्या में शामिल था साथ ही वे लालकिला पर होने वाली रामलीला कमेटी से जुड़े रहे ।

Route Naming उनके पुत्र अनिल, राजेश, और विजय वर्मा ने नगर निगम का आभार प्रकट करते हुए कहा की हमारे पिता शेर सिंह ने हमेशा ही जरुरतमंदो की सेवा की है वे धार्मिक प्रवृति के इंसान थे उनके नाम पर इस मार्ग का होना ये बतलाता है की ये क्षेत्र कभी उनको भुला नहीं पायेगा ।

Read Also:  Delhi Govt. Waived The Fine : दिल्ली सरकार ने स्कूली बसों व कैब चालकों का जुमार्ना किया माफ

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube