India News (इंडिया न्यूज), Delhi Government: दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी “महिला सम्मान निधि” योजना पर संकट छाने की संभावना दिख रही हैं। जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत 18 साल और उससे अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की तैयारी है। बता दें, आज, 12 दिसंबर को इस प्रस्ताव पर कैबिनेट बैठक होनी वाली है। इस कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद सरकार इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
हालांकि, इस योजना को लेकर दिल्ली वित्त विभाग ने सवाल खड़े किए हैं। बताया गया है कि, इस मुद्दे पर विभाग ने कहा है कि इससे वित्तीय भार काफी बढ़ जाएगा। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में करीब 67 लाख महिलाएं हैं, जिनमें से 38 लाख महिलाएं इस योजना के लिए पात्र हो सकती हैं। इसके अलावा, अगर सभी पात्र महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाते हैं, तो सरकार पर 4000 करोड़ रुपये से अधिक का भार पड़ेगा। दूसरी तरफ, वित्त विभाग ने यह भी बताया कि मौजूदा बजट में इस योजना के लिए सिर्फ कुल 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान सामने रखा गया है और इस वजह से ही योजना को लागू करना मुश्किल हो सकता है।
जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत लाभ पाने वाली महिलाओं के लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं। दूसरी तरफ, पात्र महिलाओं को किसी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए, वे आयकर दाता नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा ये भी कहा गया है की, उनकी आय का कोई अन्य साधन नहीं होना चाहिए। योजना का लाभ केवल 18 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को दिया जाएगा। ऐसे में, सरकार इस योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, अब कैबिनेट बैठक में यह देखना होगा कि सरकार इस पर क्या निर्णय लेती है।
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को देखते…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Bjp News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया संसद भाषण…
Siege of Mecca 1979: वर्ष 1979 में इस पवित्र तीर्थयात्रा के बाद यहां एक ऐसा…
India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: बिहार के कटिहार में बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द…
India News (इंडिया न्यूज़),Kannauj Railway Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग…
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के…