India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक कार से 47 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) की इस कार्रवाई ने चुनावी माहौल में हलचल पैदा कर दी है। इस खबर से पूरा इलाका हैरान है।

भस्म आरती में वैष्णव तिलक और मुंडमाला धारण किए बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन, भक्त की आंखों में भक्ति और श्रद्धा

जानिए पूरी घटना

बता दें, साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में एसएसटी टीम नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार को रोका गया, जिसे 24 वर्षीय वसीम मलिक चला रहा था। वसीम ने खुद को कबाड़ कारोबारी बताया। जब टीम ने कार की तलाशी ली, तो उसमें से 47 लाख रुपये कैश बरामद हुआ। ऐसे में, पूछताछ में वसीम नकद राशि का स्रोत बताने में नाकाम रहा। उसने कोई वैध दस्तावेज भी पेश नहीं किए, जिससे यह साबित हो सके कि रकम कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी। अधिकारियों ने कैश को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चुनावी सख्ती के बीच बड़ी कार्रवाई

फिलहाल दिल्ली के चुनावी माहौल के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां नकद लेन-देन पर कड़ी नजर रख रही हैं। इस कार्रवाई ने कई सवाल खड़े किए हैं, खासकर इतनी बड़ी रकम के स्रोत और मकसद को लेकर। इस घटना पर प्रारंभिक जांच में खुद को स्क्रैप डीलर बताया, लेकिन इतनी बड़ी रकम का उसके पास होना और दस्तावेज न होना संदेह पैदा कर रहा है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह रकम कहां से आई और इसका मकसद क्या था। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है और चुनावी समय में नकद लेन-देन पर सख्त निगरानी रखने की बात कही है।

इस बार सूर्य महल में होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आयोजन, मुगल टेंट को मिला नया रूप