इंडिया न्यूज (Delhi Assembly news)
आज ऑपरेशन लोटस को लेकर केजरीवाल सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। सत्र शुरू होने से पहले से विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया। आप विधायक 20 खोका के नारे लगा रहे हैं। विधानसभा की कार्रवाई का संचालन राखी बिड़लान कर रही हैं।
बता दें बीते कल भी दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी और भाजपा में वार-पलटवार का दौर जारी था। सीएम अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ ‘ऑपरेशन लोटस’ के फेल होने की प्रार्थना करने राजघाट गए तो कुछ देर बाद भाजपा के कार्यकर्ता वहां गंगाजल छिड़क आए। वहीं आज दिल्ली विधानसभा में हंगामा के बीच आप सरकार ने आरोप लगाया है कि भाजपा उनके विधायकों को 20 करोड़ रुपए में खरीदने की कोशिश कर रही है।
उधर, विधानसभा में भाजपा विधायकों ने मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद डिप्टी स्पीकर ने भाजपा के सभी विधायकों को पूरे दिन के लिए मार्शल आउट कर दिया। मार्शल आउट होने के बाद विधायक सदन के बाहर गांधी मूर्ति पर प्रदर्शन करने लगे। वहीं मनीष सिसोदिया ने कि कोई भी अच्छा काम करते हैं तो प्रधानमंत्री को असुरक्षा होने लगती है। मैंने पहली बार इतना असुरक्षित व्यक्ति देखा है। अच्छा काम करने वालों को रोकने वाली जो हरकत है, यह पीएम की घटिया सोच को प्रदर्शित करती है। यह बताती है कि पीएम की सोच कितनी छोटी है।
सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर बीते गुरुवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 9 विधायक नहीं पहुंचे। हालांकि सिसोदिया को लेकर पार्टी ने कहा कि वे हिमाचल दौरे पर गए हैं। वहीं सूत्रों मुताबिक कुछ विधायकों से पार्टी हाईकमान का संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।
ये भी पढ़े : 28 को नये अध्य्क्ष पर फैसले के आसार कम, पूरा गांधी परिवार प्रियंका के बेटे के जन्मदिन के लिए होगा विदेश में
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…