India News(इंडिया न्यूज),Sanjay Singh News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर एक्शन के खिलाफ दिए गए फैसले का स्वागत किया है। पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इसे देश के संविधान, लोकतंत्र और कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह फैसला इस बात का प्रतीक है कि देश में कानून-व्यवस्था को ‘बुलडोजर राज’ से नहीं चलाया जा सकता।

यहां जानें क्या बोले संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा, “गरीब लोग मेहनत से अपना घर बनाते हैं, छोटी दुकानें लगाते हैं, लेकिन बीजेपी उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें बर्बाद कर देती है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से संविधान में लोगों की आस्था और मजबूत होगी।” उन्होंने यह भी कहा कि बुलडोजर राज से देश की कानून व्यवस्था और लोकतंत्र को नहीं चलाया जा सकता।

बाइक बाजी करने के चक्कर में हवा में उड़ा आदमी, वीडियो में गाड़ी के उड़े परखच्चे, सड़क पर पड़ा रहा किसी ने दिया भाव

सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बुलडोजर एक्शन पर सुनवाई करते हुए इसे कानून का उल्लंघन करार दिया। कोर्ट ने कहा कि किसी आरोपी के घर या दुकान को तोड़ना संविधान के खिलाफ है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना कानूनी प्रक्रिया के किसी की संपत्ति को ध्वस्त करना असंवैधानिक है। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए, जिसके तहत किसी भी संपत्ति को ध्वस्त करने से 15 दिन पहले नोटिस और सुनवाई का अवसर दिया जाना चाहिए। हालांकि, यह आदेश अतिक्रमण और अवैध कब्जे पर लागू नहीं होगा, क्योंकि इन पर कार्रवाई की जा सकती है।

हेरिटेज कार और दहेज विवाद ने शाही परिवार की शादी को किया बर्बाद, SC ने दी ऐसी सलाह