India News (इंडिया न्यूज),Sanjay Singh News: दिल्ली की सियासत में शनिवार को आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली। आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए।
आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपराध रोकने की बजाय आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को रोकने में लगे हैं। संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और यहां कोई सुरक्षित नहीं है। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी अब झूठ बोलने और झगड़े करने तक सीमित हो गई है।
CM Nayab Saini: हरियाणा में समाधान शिविरों का लाइव टेलीकास्ट, सीएम ने दिए ये अहम निर्देश
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी एक फर्जी वीडियो और ऑडियो क्लिप के जरिए आम आदमी पार्टी को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस वीडियो पर कोर्ट ने पहले ही रोक लगाई है, उसे दिखाकर लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी इस वीडियो को प्रसारित करेगा, उसके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया जाएगा।
बीजेपी ने आप सरकार पर बांग्लादेशियों के फर्जी वोट बनाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली में एनआरसी लागू करने की मांग की है। इस पर संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि सबसे बड़े घुसपैठिए प्रधानमंत्री मोदी के पूंजीपति मित्र हैं। उन्होंने सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की बताते हुए बीजेपी पर हमला किया।यह तीखी सियासी जंग दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन से शुरू हुई, जहां दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।
Delhi BJP: गौरव भाटिया का गंभीर आरोप, ‘दिल्ली में अपराधी बन गए हैं…’, BJP ने आप पर कसा तंज
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh mela 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर खूब चर्चा हो…
India News (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के लक्ष्मणपुरा इलाके में…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के…
India News (इंडिया न्यूज), Rajsamand News: राजसमंद के रेडोन सोनोग्राफी लैब पर गर्भवती महिला और…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh News: हिमाचल में BJP नए जिला अध्यक्षों का चयन करने…
Benefits of Consuming Peanuts: मूंगफली के सेवन का ऐसा जादुई प्रभाव रोजाना पेट में जाते…