India News (इंडिया न्यूज),Sanjay Singh News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। संजय सिंह का आरोप है कि उपराज्यपाल सक्सेना यौन शोषण के आरोपी चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पीड़ित महिला डॉक्टर की शिकायत पर कार्रवाई के बजाय उसका तबादला कर दिया गया। संजय सिंह ने दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार को भी बर्खास्त करने की मांग की, क्योंकि उन्होंने इस मामले में कोई उचित कदम नहीं उठाया।

एमएस पर यौन शोषण के लगाए आरोप- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि महिला डॉक्टर ने एमएस पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे, और इससे पहले भी उस पर इसी तरह के आरोप लग चुके हैं। शिकायत करने के बाद महिला का तबादला कर दिया गया, और ट्रांसफर ऑर्डर में लिखा गया कि यौन शोषण की शिकायत के कारण यह कदम उठाया गया है। यह कदम आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बजाय पीड़िता को परेशान करने जैसा है।

MP Electric Shock News: करंट की चपेट में आए 4 युवक, दुर्गा पंडाल में हादसे से हड़कंप

इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हैं उपराज्यपाल विनय सक्सेना

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने मई 2024 में महिला डॉक्टर द्वारा दिए गए सबूतों को सही पाया, लेकिन इसके बावजूद एमएस के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल विनय सक्सेना इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं और उन्होंने मई से अब तक कोई कदम नहीं उठायासंजय सिंह ने उपराज्यपाल से पूछा कि क्या वे कोलकाता जैसी घटना का दिल्ली में इंतजार कर रहे हैं? उन्होंने सवाल उठाया कि यौन शोषण के इतने गंभीर आरोप होने के बावजूद आरोपी को क्यों बचाया जा रहा है?

Delhi Heritage Walk: ‘म्यूटिनी मेमोरियल आज़ादी के जय घोष का प्रतीक’, 100 हेरिटेज वॉक पर बोले सौरभ भारद्वाज