India News (इंडिया न्यूज),Sanjay Singh News: दिल्ली और हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा है। AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से इस्तीफा दे दिया होता, तो बीजेपी अपनी मंशा में सफल हो जाती। उनका कहना है कि बीजेपी विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें जेल में डालने और फिर उनकी सरकार गिराने की साजिश रच रही थी। लेकिन, अब यह योजना सफल नहीं हो पाएगी।
विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार निश्चित
संजय सिंह ने हरियाणा की मौजूदा स्थिति पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने राज्य को खस्ताहाल बना दिया है और इस बार के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार निश्चित है। हरियाणा में बेरोजगारी के आंकड़ों को लेकर सिंह ने बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया और बताया कि हर दिन राज्य में महिलाओं के खिलाफ 46 छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं।
MP Train News: एमपी की ये ट्रेनें अगले महीने रहेंगी रद्द, इस एक्सप्रेस यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट!
PM नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी 75 साल की उम्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं, जबकि हरियाणा के युवाओं को अग्निवीर योजना के तहत चार साल में रिटायर किया जा रहा है। सिंह ने बीजेपी पर पूंजीपतियों के हित साधने का भी आरोप लगाया और कहा कि अब हरियाणा में नई सरकार बनेगी, जिसका रिमोट कंट्रोल अरविंद केजरीवाल के हाथ में होगा। 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में आप पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है।
Barmer News: टैंक में डूबने से 2 मासूमों की मौत, उन्हें बचाने पानी में कूदी मां की हालत गंभीर