India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली में आप सरकार का कार्यकाल अधूरे वादों, फर्जी घोषणाओं और भ्रष्टाचार से भरा रहा है। लोग अब आप सरकार के प्रति अपना गुस्सा खुले तौर पर व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में, आप सरकार हर दिन नई घोषणाएं कर रही है क्योंकि उसे अपनी हार का एहसास हो गया है।”

Anant Singh Breaking News: अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, AK-47 से 60-70 राउंड चली फायरिंग | Mokama

बीजेपी कार्यकर्ताओं से की गई अपील

प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रत्येक बूथ पर 50 प्रतिशत से अधिक वोट सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश करें। वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। ऐसे में, उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जनता को केवल झूठे वादों से गुमराह किया है। जानकारी के मुताबिक, संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली की 70 में से 60 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी ने दो करोड़ नौकरियों, 15 लाख रुपये और 2022 तक सभी को पक्का घर देने के वादे किए थे, लेकिन सभी अधूरे रह गए।”

संजय सिंह ने लगाए ये आरोप

इस दौरान संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास दिल्ली के विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। “वे स्कूल और अस्पताल नहीं बना सकते और बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने में विफल रहे हैं,” उन्होंने कहा। बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जनता का फैसला तय करेगा कि दिल्ली की सत्ता किसके हाथ में जाएगी।

नस-नस में बैठ गया है यूरिक एसिड, पेशाब में दिखने लगते हैं ये 5 संकेत तो समझ जाएं बन रहा है काल!