India News (इंडिया न्यूज), Sanjivni Yojana: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ी घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐसी योजना देश में पहले कभी नहीं लाई गई। केजरीवाल ने ‘संजीवनी योजना’ का ऐलान किया, जो 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को समर्पित है।
दिल्ली पुलिस का ‘ऑपरेशन विश्वास’ शाहदरा में 555 चोरी हुए मोबाइल बरामद, 2 करोड़ की कीमत
इस योजना के तहत दिल्ली के 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, यह इलाज सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी मिलेगा। केजरीवाल ने कहा, “बुजुर्गों को बुढ़ापे में सबसे बड़ी चिंता यह होती है कि अगर बीमारी आएगी तो इलाज कैसे होगा। इस योजना के जरिए हम उनकी यह चिंता दूर करेंगे।” अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस आप के पहल से जनता की तरफ से पॉजिटिव फीडबैक मिलेगा। ऐसे में, आम आदमी पार्टी ने पहले भी स्वास्थ्य क्षेत्र में कई बदलाव किए हैं, जैसे मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं में सुधार। लेकिन यह नई योजना बुजुर्गों को सीधी मदद प्रदान करेगी।
बताया गया है कि, यह ऐलान आप के लिए अहम साबित होने वाली है। केजरीवाल ने यह घोषणा आगामी चुनावों से पहले की है, जो फरवरी 2025 में होने हैं। यह योजना न केवल बुजुर्गों के लिए राहत लेकर आएगी बल्कि चुनावी रणनीति का भी एक बड़ा हिस्सा मानी जा रही है। इससे पहले महिलाओं के लिए भी बड़ा ऐलान किआ गया है जिसमें 2100 रूपए महिलाओं के खाते में डालने की बात हुई है। फिलहाल, संजीवनी योजना का यह ऐलान ‘आप’ की सरकार की उन योजनाओं की कड़ी में है, जो आम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए बनाई जाती हैं। ‘संजीवनी योजना’ दिल्ली मॉडल को और मजबूत करेगी।
India News (इंडिया न्यूज),Up vidhan sabha : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार…
India News (इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh News Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश…
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने…
Side Effect Of Maida: अगर आप हर दिन मैदा खाते हैं तो इससे मोटापा, टाइप…
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है,…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद इलाके में एक लड़की…