India News (इंडिया न्यूज),Online Betting Racket Busted in Delhi: दिल्ली पुलिस को सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता मिली है। सट्टे की पर्चियां व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर भेजी जाती थीं। बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीम ने 2 किलोमीटर पीछा कर सट्टा खिलाने के आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान मंडावली निवासी महबूब के रूप में हुई है। महबूब पहले मंडावली थाना इलाके में मटका जुआ भी खिलाता था। पुलिस की कड़ी सख्ती के बाद उसने ऑनलाइन सट्टे की तरफ रुख कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है कि सट्टे का नंबर निकलने पर सटोरिए को 90 गुना रकम इनाम में मिलती थी। सट्टे का कोई अस्थायी अड्डा नहीं होने से पुलिस की पकड़ का सटोरियों को खतरा नहीं होता था। महबूब की गतिविधियों पर पुलिस को भी शक हुआ। राह चलते फोन पर सटोरियों की पर्ची बनाई जा रही थी। पर्ची whatsapp, Telegram और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भेजा जाता था। राह चलते संदिग्ध की गतिविधियों पर पुलिस को बड़ा शक हुआ।
आपको बता दें कि पुलिसकर्मी पर्ची लिख रहे शख्स के पास पहुंचे। पुलिस को देखकर संदिग्ध भागने लगा। संदिग्ध का पुलिसकर्मियों ने 2 किलोमीटर तक पीछा किया। आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया। जांच पड़ताल में महबूब नाम और निवासी मंडावली थाना इलाका बताया। उसने कहा कि सट्टा रैकेट चला रहा था। जेब की तलाशी लेने पर महबूब के पास से सट्टे की पर्चियां और 6 हजार नकदी भी बरामद हुए। महबूब के मोबाइल की जांच करने पर हजारों नंबर का पता चला है।
Ajmer Dargah: राजस्थान के अजमेर दरगाह को हिंदू मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका…
India News (इंडिया न्यूज),Usha Chilukuri Vance:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के बांदा जिले में बसे भगवान शिव के…
India News (इंडिया न्यूज),Rahul Gandhi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में…
Elon Musk: एलन मस्क के चार वर्षीय बेटे, X Æ A-Xii, अपने पिता और अमेरिका…
India News (इंडिया न्यूज) Chhath Puja 2024: गुरुवार की शाम रायगढ़ शहर के केलो नदी…