India News (इंडिया न्यूज़),Satyendar Jain News:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल के रामायण से जुड़े एक बयान ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। बीजेपी ने इस बयान को गलत बताया और इसे लेकर विरोध जताया। केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, “इन्हें रावण से इतना प्यार है कि अगर ये दिल्ली में आ गए तो इसे राक्षस की तरह निगल जाएंगे।”
सत्येंद्र जैन का बीजेपी पर हमला
पूर्व मंत्री और आप उम्मीदवार सत्येंद्र जैन ने बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वाले “चुनावी मुसलमान” हैं। उन्होंने कहा, “मौलवियों की तनख्वाह के मुद्दे पर ये लोग केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इन्हें इससे कोई मतलब नहीं होना चाहिए। हम तो नमस्ते भी राम-राम कहकर करते हैं।” सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि राजनीति में धर्म होना चाहिए, लेकिन धर्म में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी को इस बात से परेशानी है कि अरविंद केजरीवाल उनकी तरह भ्रष्ट नहीं हैं।
जेल से लौटने के बाद राजनीति छोड़ने की सलाह मिली
सत्येंद्र जैन ने बताया कि जेल से रिहा होने के बाद उन्हें राजनीति छोड़ने की सलाह दी गई, लेकिन उनके परिवार ने उन पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, “दिल्ली की लड़ाई अब जनता के लिए व्यक्तिगत हो चुकी है। बीजेपी जनता की पसंद का अपमान कर रही है।”
कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना
सत्येंद्र जैन ने कांग्रेस पर भी तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी, पीएम मोदी पर सीधे हमला नहीं कर सकते, इसलिए केजरीवाल को निशाना बनाते हैं। बांग्लादेशी नागरिकों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इन्हें लाने, बसाने और भगाने का काम बीजेपी का है।
शराब घोटाले पर जवाब
शराब घोटाले के आरोपों पर जैन ने कहा कि वह शराब को हाथ तक नहीं लगाते। उन्होंने केंद्र सरकार से पूरे देश में शराबबंदी की मांग करते हुए कहा कि आप इसका समर्थन करेगी।
इंस्टाग्राम पर ‘लड़की’ बनकर बनाया फेक आईडी, फिर दोस्ती की आड़ में कर डाला ये कांड