नई दिल्ली:AAP नेता और केंद्र सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी. ईडी ने अपनी शिकायत में कहा था. सत्येंद्र जैन जेल के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. . सत्येंद्र जैन पर आरोप है की अधिकारियों के साथ मिल कर जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट का लुत्फ उठा रहें है. जेल में ऐशो-आराम की तमाम सीसीटीवी फुटेज ED ने खंगाली जिसमें वह मालिश करवाते हुए दिख रहे हैं, सभी फुटेज कोर्ट को सौंपी दी गई है। सत्येंद्र जैन से जुड़ा पूरा डाटा गृह मंत्रालय को भेजा गया है.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल कैबिनेट के सदस्य पर आरोप है कि वह जेल अधिकारियों से मिलिभगत कर अनुचित तरीके से सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं. हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज जैसी तमाम सुविधाएं ले रहे हैं. बता दें की जेल के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति 3 अन्य के साथ मंत्री का मसाज करवाते और कुछ दस्तावेज देते देखा गया है. बता दें कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं. 31 मई को उन्हें गिरफ्तार गिया गया था, तब से वह जेल में बंद हैं. और अब जेल में सुविधाओं का लाभ उठाने वाले मामले में जहां कानून और संविधान का मजाक उड़या जा रहा है, इस मामले पर कार्रवाई जारी हैं। सूत्र के मुताबिक गृह मंत्रालय इस पूरें मामले की जांच के आदेश बहुत जल्द दे सकते है।
वही इस मामले के सामने आने के बाद राजनीति के गलियारों में काफी गर्मी देखने को मिल रही है, जहां भाजपा नेता अमित मालवीय ने तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार में मंत्री ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी ली है. अमित मालवीय का आरोप है कि तिहाड़ जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर की सुरक्षा के लिए 10 करोड़ रुपये लिए है. सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से उसके वकील ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि उसे कई बार धमकियां दी गई हैं. ठग ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि उसने तिहाड़ में प्रोटेक्शन मनी दी है.
Dev Deepawali 2024 Deepak Niyam: इस देव दीपावली पर शुभ मुहूर्त में दीप जलाएं और…
Guru Nanak Jayanti 2024: इस साल गुरु नानक जयंती 15 नवंबर यानी आज मनाई जा…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज…
Pamban Railway Bridge: रामेश्वरम मंदिर का हिंदू धर्म में एक खास जगह है। जहां पहुंचने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की युगल पीठ ने इंदौर के…
India News (इंडिया न्यूज), Patna AIIMS: पटना एम्स की एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी…