India News (इंडिया न्यूज),Saurabh Bhardwaj News: दिल्ली में संरक्षित भूमि पर 1,670 पेड़ काटे जाने का मामला गरमा गया है। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर सुप्रीम कोर्ट के सामने झूठ बोलने का आरोप लगाया है।मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल, डीडीए और केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में भ्रामक बयान दिए हैं। उनका कहना है कि बिना अनुमति के पेड़ अवैध तरीके से काटे गए हैं।
सौरभ भारद्वाज ने आईएएनएस से कहा कि डीडीए के एक अधिकारी ने ईमेल के जरिए जानकारी दी थी कि यह कटाई एलजी के निर्देश पर की गई। वहीं, एलजी ने अपने हलफनामे में दावा किया कि उन्हें पेड़ों की कटाई के बारे में 12 जून को जानकारी मिली थी, लेकिन बाद में इस तारीख को 12 अप्रैल बताया गया। कोर्ट ने इस बदलाव को संज्ञान में लेते हुए दोबारा हलफनामा देने का निर्देश दिया है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या इस स्तर के बड़े फैसले में केवल एई, जेई और एक्सईएन जैसे छोटे अधिकारी ही जिम्मेदार हो सकते हैं, या फिर उन्हें बचाने के लिए बार-बार झूठ बोला जा रहा है?
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि अदालत के आदेश के बावजूद डीडीए ने अपना रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया। उन्होंने इसे छिपाने की कोशिश बताते हुए कहा कि डीडीए और एलजी के वकील बार-बार भ्रामक बयान दे रहे हैं, जिससे संदेह पैदा होता है कि इस मामले में ऊंचे पदों के अधिकारी शामिल हैं।
इस मामले में एनजीओ द्वारा उजागर की गई जानकारी के आधार पर भारद्वाज ने इसे एक “बड़ी साजिश” करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि एलजी को 12 अप्रैल को जानकारी मिल गई थी, तो उन्होंने तत्परता से कार्रवाई क्यों नहीं की? भारद्वाज के अनुसार, यह स्पष्ट है कि इस मामले में कुछ बड़े लोग फंस सकते हैं।
दिल्ली में बीड़ी के लिए विवाद में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…