India News (इंडिया न्यूज),SBSP Manifesto: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर कई बड़े वादे किए हैं। पार्टी ने विधवा पेंशन को बढ़ाकर 5000 रुपये करने और मंदिरों के पुजारियों व मस्जिदों के मौलानाओं को 25 हजार रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान किया है।

शराब और रसोई गैस सिलेंडर को लेकर किया ये ऐलान

इसके अलावा, एसबीएसपी ने सभी स्कूलों में भारतीय संविधान को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाने, शराब पर प्रतिबंध लगाने और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये करने का वादा किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अरविंद राजभर और दिल्ली एसबीएसपी अध्यक्ष धर्मवीर ने घोषणा पत्र जारी करते हुए इसे मात्र एक दस्तावेज नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता के प्रति एक वादा बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी हाशिए पर पड़े समुदायों को सशक्त बनाने, युवाओं को रोजगार देने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Arvind Kejriwal Mahakumbh Visit: महाकुंभ जाने के सवाल पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले- ‘तारीख तय नहीं, लेकिन…’

पुजारियों और मौलानाओं को अब इतने रुपये देने का ऐलान

एसबीएसपी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तर्ज पर विकास और कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही है। पार्टी ने मंदिरों के पुजारियों और मस्जिदों के मौलानाओं को 18 हजार की जगह 25 हजार रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, दिल्ली में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की वकालत की गई है।

एसबीएसपी का लक्ष्य

घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह, पीयूष मिश्रा, चंद्रेश प्रताप यादव और बल्ली चौधरी सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। पार्टी ने कहा कि दिल्ली को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो आम लोगों के संघर्षों को समझे और उनके लिए काम करे। एसबीएसपी का लक्ष्य दिल्ली को ऐसी जगह बनाना है, जहां हर नागरिक को बेहतर अवसर, सार्वजनिक सेवाएं और पारदर्शी शासन प्रणाली मिले।

Mauni Amavasya Update: मौनी अमावस्या पर अयोध्या में आस्था का उमड़ा सैलाब, 15 लाख श्रद्धालुओं ने लगाए सरयू में डुबकी, प्रशासन सतर्क