कई महीनों के बाद स्कूलों में दिखी रौनक
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कई माह से बंद स्कूल बुधवार सुबह खुल गए। हालांकि सरकार ने अभी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के छात्रों को स्कूल में आने की अनुमति दी है। हालांकि बुधवार सुबह से ही राजधानी में बारिश का दौर शुरू हो चुका था। फिर भी छात्रों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और बड़ी संख्या में बारिश के बीच छात्र अपने स्कूल पहुंचे। कई माह बाद स्कूल में अपने शिक्षकों व दोस्तों से मिलने पर छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। छात्रों ने बताया कि उन्हें इसी दिन का इंतजार था। हालांकि बच्चों में कोरोना संक्रमण का डर भी देखा गया। छात्रों का कहना था कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार को जल्द से जल्द बच्चों की वैक्सीन मुहैया करानी चाहिए। ताकि वे भी बेखौफ होकर जिंदगी जी सकें। ज्ञात रहे कि मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया था। जिसके बाद अन्य संस्थानों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए था। अब राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर पड़ रहा है जिसके चलते सरकार ने दोबारा से स्कूल कॉलेज खोलने का फैसला लिया है।