India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली में चुनाव से पहले सियासी हलचल देखने को मिल रहा है। बता दें, विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र रोहिणी में बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के समर्थन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पदयात्रा का नेतृत्व किया। इस दौरान सिंधिया ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उसे हर मोर्चे पर विफल बताया।
Anant Singh Breaking News: अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, AK-47 से 60-70 राउंड चली फायरिंग | Mokama
विकास को लेकर छिड़ा विवाद
जानकारी के मुताबिक, सिंधिया ने कहा, “आप सरकार के अड़ियल रवैये के कारण दिल्लीवासियों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया। पिछले दस वर्षों में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए। ऐसे में, मेट्रो के विस्तार में भी बाधा डाली गई, और परियोजनाओं के लिए निर्धारित धनराशि देने में आनाकानी की गई।” यमुना की सफाई का मुद्दा उठाते हुए सिंधिया ने आरोप लगाया कि केंद्र ने 1500 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन राशि की उपयोगिता का प्रमाण पत्र अब तक प्रस्तुत नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से सरकार ने 14 कैग रिपोर्टों को विधानसभा में पेश नहीं किया।
बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता का भी वार
इसके अलावा, बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता ने भी आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “29 स्कूलों पर ताले लगना आप की शिक्षा नीति की असफलता को दर्शाता है। 24 घंटे पानी की आपूर्ति का वादा किया गया था, लेकिन लोग आज भी निजी टैंकरों पर निर्भर हैं।” पदयात्रा का समापन ग्रीन वैली अपार्टमेंट पर हुआ, जहां सिंधिया ने आश्वासन दिया कि बीजेपी सरकार बनने पर सभी केंद्रीय योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा। उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक को “दिखावा” बताते हुए कहा कि वहां डॉक्टर, दवा और जांच सुविधाओं की कमी है। फिलहाल, सिंधिया ने जनता से विकास के मुद्दे पर बीजेपी को वोट देने की अपील की और कहा कि यह चुनाव दिल्ली को नई दिशा देने का मौका है।
Bihar Weather: राज्य में बिगड़ा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट