होम / Sero Survey In Delhi: 90% लोगों में एंटी बॉडी

Sero Survey In Delhi: 90% लोगों में एंटी बॉडी

Amit Sood • LAST UPDATED : October 28, 2021, 11:39 am IST

इंडिया, नई दिल्ली।
Sero Survey In Delhi पिछले लगभग डेढ़ साल से पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। इस दौरान भारत में भी इस महामारी ने व्यापक नुकसान पहुंचाया है। देश के महानगरों में इस दौरान लाखों लोगों की मौत हुई और करोड़ों लोगों को इस संक्रमण का दंश झेलना पड़ा। इस महामारी में राष्टÑीय राजधानी में लोगों ने बहुत बुरे समय का सामना किया। कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान उपचार मुहैया न हो पाने और दूसरी लहर के दौरान आॅक्सीजन की कमी के चलते जनहानि हुई, लेकिन अब कोरोना महामारी को लेकर दिल्ली में हर्ड इम्युनिटी विकसित होने के साक्ष्य सामने आए हैं। सरकार द्वारा किए गए सीरो सर्वे के जरिए यह पता चला है कि दिल्ली में दूसरी लहर के दौरान लगभग हर घर संक्रमण की चपेट में आया है। दिल्ली सरकार के छठे सीरो सर्वे में 90 फीसदी से ज्यादा आबादी में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी मिलने की पुष्टि हुई है।

समिति ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी (Sero Survey In Delhi)

समिति ने सर्वे रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंप दी है। इसके मुताबिक सर्वे के दौरान दिल्ली के 90 फीसदी से अधिक लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित कर ली है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि अप्रैल और मई में आई दूसरी लहर की तरह अब भविष्य में कोई नई लहर आने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है क्योंकि दिल्ली की लगभग पूरी आबादी संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी प्राप्त कर चुकी है।

Read More : Third Wave Of Corona क्‍या अब भी है तीसरी लहर का खतरा

Connect Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें