India News (इंडिया न्यूज),Sex Racket in Ghaziabad: गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली स्थित एक पॉश सोसाइटी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान रैकेट की संचालिका और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चार महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है, जो ब्लैकमेलिंग के कारण इस धंधे में फंसी हुई थीं।
मोबाइल फोन से होती थी बुकिंग
पुलिस को सूचना मिली थी कि वैशाली सेक्टर-4 की एक सोसाइटी के फ्लैट में देह व्यापार चल रहा है। एसीपी क्राइम अजय कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की। जांच में सामने आया कि संचालिका ने फ्लैट किराये पर लेकर इसे लंबे समय से इस अनैतिक काम के लिए इस्तेमाल किया। पुलिस ने मौके से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए, जिनसे ग्राहकों की बुकिंग की जाती थी। मोबाइल पर महिलाओं की तस्वीरें भेजी जाती थीं, और सौदा तय होने के बाद ग्राहकों को फ्लैट की लोकेशन साझा की जाती थी।
सुरक्षित स्थान के नाम पर सोसाइटी का इस्तेमाल
संचालिका ने पुलिस से बचने के लिए सोसाइटी के फ्लैट को सुरक्षित स्थान मानकर चुना। हालांकि, लगातार संदिग्ध गतिविधियों और लोगों की आवाजाही से सोसाइटी के निवासी परेशान हो गए थे। इस मामले ने सोसाइटी की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
महिलाओं की आपबीती और आगे की कार्रवाई
रेस्क्यू की गई महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें ब्लैकमेल कर इस धंधे में धकेला गया था। पुलिस ने आरोपी ग्राहक सुमित और संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि यह मामला पहली बार सामने आया है जब किसी सोसाइटी के अंदर इस तरह का अपराध पकड़ा गया हो। अब सोसाइटी में रहने वाले सभी फ्लैट मालिकों और किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य किया जाएगा।
यूपी में इन लोगों को मिलेगी 30 हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि, कैबिनेट में प्रस्ताव हुआ पास