इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल नाम के युवक का सर कलम करने की घटना पर दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बयान जारी किया है,शाही इमाम ने कहा की उदयपुर के घटना ने मानवता को हिला कर रख दिया है,यह न सिर्फ कायराना हरकत है बल्कि इस्लाम के भी खिलाफ है,गैरक़ानूनी और अमानवीय है,मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूँ.

बीते दिन उदयपुर में कन्हैया लाल नाम के युवक जो एक दर्जी का काम करते थे उनकी गला काट कर हत्या रियाज़ अंसारी और गोस मुहम्मद द्वारा कर दी गई थी क्योंकि कन्हैया लाल ने नूपुर शर्मा का समर्थन एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था.