इंडिया न्यूज, दिल्ली:

दिवाली और छठ पूजा के चलते बहुत सी नियमित चलने वाली ट्रेनों में आरक्षण खत्म हो गया है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए उत्तर रेलवे ने शनिवार व रविवार को सहरसा, बरौनी, दरभंगा कटिहार और भागलपुर के लिए त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में पूर्व दिशा की कई विशेष ट्रेनें घोषित की गई है।

Special train : आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल (01696/01695)

आनंद विहार टर्मिनल से शनिवार को दोपहर दो बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में सहरसा से रविवार को शाम साढ़े छह बजे चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया तथा एस बख्तियारपुर में होगा।

Special train : दिल्ली-भागलपुर त्योहार विशेष (01698/01697)

पुरानी दिल्ली से शनिवार शाम छह बजे रवाना होगी। वापसी दिशा में रविवार को भागलपुर से रात दस बजे चलेगी। मार्ग में इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, क्यूल, जमालपुर तथा सुल्तानगंज स्टेशनों पर होगा।

Women in NDA एनडीए में महिलाओं की एंट्री का आर्मी प्रमुख ने किया स्वागत

Connect With Us : Twitter Facebook