इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Spectators Returned Disappointed From Zoo: कोरोना संक्रमण के मामले न्यूनतम होने के बाद चिड़ियाघर खुल गया है, ऐसे में काफी संख्या में उत्साहित दर्शक परिवार और दोस्तों के साथ चिड़ियाघर पहुंच रहे हैं, लेकिन केवल आनलाइन माध्यम से ही टिकट की व्यवस्था उनकी राह में बाधा बन रही है। कई दर्शक बिना टिकट बुक किए चिडि़याघर पहुंच रहे हैं और टिकट काउंटर की तलाश में इधर -उधर भटक रहे हैं।
प्रवेश द्वार के नजदीक लगे आनलाइन टिकट बु¨कग बोर्ड के नजदीक दर्शक टिकट बुक करने का प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही इसमें सफल हो पाते हैं। बाकि काफी लोगों को मायूस वापस लौटना पड़ रहा है। मायूस लोग यह शिकायत करते नजर आते हैं कि आनलाइन टिकट को लेकर उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं थी।
तिलक नगर से चिड़ियाघर घुमने आए अमर ने मायूस होकर कहा कि उन्हें यहां आकर पता चला की टिकट की व्यवस्था आनलाइन ही है। इससे परेशानी हो रही है। अब कोरोना भी नियंत्रण में है जिससे टिकट काउंटर को खोला जाना चाहिए। इस संबंध में चिडियाघर के रेंज अधिकारी सौरभ वशिष्ठ कहते हैं कि आनलाइन टिकट की व्यवस्था पिछले वर्ष से है। फिलहाल यह जारी रहेगी। इस संबंध में हर संभव जानकारी देने की कोशिश हो रही है। यह आसान प्रकिया भी है।
वैसे, आनलाइन टिकट व्यवस्था के बावजूद चिड़ियाघर में दर्शकों की मौजूदगी शत-प्रतिशत रह रही है। यहीं कारण है कि एक मार्च से जब चिडियाघर खुला था तब अधिकतम दर्शकों की संख्या चार हजार ही रखी गई थी, उसके बावजूद काफी लोग बुकिंग न होने पाने की शिकायत कर रहे थे। इसके बाद इस संख्या को बढ़ाकर सात हजार दर्शक प्रतिदिन कर दी गई है। चिडियाघर के अधिकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में इस संख्या में और बढ़ोत्तरी की जा सकती है।
Read More: E-auto Purchase Easier In Delhi: दिल्ली में ई-ऑटो की खरीद और रजिस्ट्रेशन हुआ अब और आसान
India News (इंडिया न्यूज)The Satanic Verses' Returns: सलमान रुश्दी की विवादित किताब 'द सैटेनिक वर्सेज'…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के करौली गंगापुर में हुए भीषण सड़क हादसे ने…
Kidnapping Viral Video: राजस्थान के डीग में सोमवार (23 दिसंबर, 2024) को स्कूल से परीक्षा…
तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली जिले…
India News (इंडिया न्यूज)Arvind Kejriwal On Parvesh Verma: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने…
आबूरोड रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के…