दिल्ली (sukesh chandrashekhar jail): महाठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी के आरोप में इस वक्त दिल्ली के मंडोली जेल में बंद है। जिस सेल में सुकेश बंद है वहां आज सुबह पुलिस ने रेड मारी। सुकेश के सेल के अंदर से छापेमारी के दौरान कई सामान मिले इसमें कई लग्जरी सामान भी थे। छापेमारी के लिए आए अफसरों भी सुकेश की जीवनशैली देख कर हक्का-बक्का रह गए। उसके पास से गूची की 1.5 लाख रुपये की चप्पल और 80 हजार के दो जींस बरामद हुई। सेल में जेलर दीपक शर्मा ने CRPF के जवानों साथ रेड डाली।
छापेमारी के बाद का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें सुकेश फूट-फूटकर कर रोता दिख रहा है। वीडियो में सेल का लग्जरी सामान भी देखा जा सकता है। जेल अधिकारी ने कहा कि जेल प्राधिकरण जांच करेगा और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिसने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का सीसीटीवी फुटेज लीक किया है।
मंडोली से पहले सुकेश तिहाड़ जेल में बंद था। वहां भी वह अपने अय्याशी के लिए मशहुर था। जेल में कई बॉलीवुड और टीवी की तमाम एक्ट्रेस उससे मिलने आती थीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज से भी सुकेश के अच्छे संबंध थे। ईडी दोनों एक्ट्रेस से इस केस में पूछताछ भी कर चुकी है। सुकेश जैकलीन और नोरा को महंगे-महंगे तोहफे भी दिया करता था।
साल 2021 में सुकेश चंद्रशेखर को पांच अन्य जेल अधिकारियों के साथ 200 करोड़ रुपये ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये पैसा उसने कारोबारी शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से उनके पति की इस मामले में जेल से रिहाई के तौर पर मांगे थे। इसके साथ ही कई अन्य ठगी में सुकेश शामिल रहा है। ईडी उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर उसके पूरे इतिहास की जांच कर रही है।
India News (इंडिया न्यूज़),MP Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में महिलाओं के नाम कम…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: नवादा के राजेन्द्र नगर मोहल्ले में एक अजीबो-गरीब घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: मध्य प्रदेश के देवास में बायपास के निकट वृंदावन…
साल 2002 में फरवरी का महीना था, तारीख थी 27। ये वही मनहूस दिन था…
AI Use For Applying Jobs: AI का ऐसा उपयोग जिसने शख्स को कर दिया हक्का-बक्का, सोते…
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम…