India News(इंडिया न्यूज), Summer Vacation in Delhi Schools: स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को गर्मी की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार गर्मी का मौसम भी काफी ज्लदी शुरु हो गया है। जिसकी वजह से शिक्षा विभाग भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित है। राजधानी दिल्ली में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। अब आप भी इस समर वेकेशन का प्लान कर सकते हैं। इस समय में बच्चे को लेकर थोड़े ठंडे जगह पर जाएं और परिवार के साथ पूरा एंजवॉय करें। इस बार गर्मी को देखते हुए 1 महीने से भी ऊपर की छुट्टी दी गई है।
- देश की राजधानी में 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी
- पश्चिम बंगाल में 12 मई से शुरू होकर 3 जून तक छुट्टी
इस साल 220 दिनों की छुट्टी
जारी किए गए स्कूल कैलेंडर के मुताबिक इस बार 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी होगी। साथ ही आपको बता दें कि पूरे साल में लगभग 220 दिन ही स्कूल खुलेंगे। शिक्षा निदेश (DoE) की ओर से आदेश जारी किया गया है कि शैक्षणिक सत्र शुरु होने से पहले छात्रों को छुट्टियों के बारे में बता दिया जाए।
ऑस्ट्रेलिया से आई महिला खेतों में ढ़ो घास का गट्ठर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बता दें कि गर्मी छुट्टी से पहले अप्रैल महीने में 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर और 17 अप्रैल को राम नवमी की भी छुट्टी है। इसके अलावा 21 अप्रैल को महावीर जयंती की भी छुट्टी होने वाली है। वहीं गर्मी छुट्टी के बाद 17 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी और अगस्त में 15 अगस्त के दिन भी झंडा फहराने के बाद छुट्टी रहेगी।
स्वास्थ्य का रखें ध्यान
बता दें कि पश्चिम बंगाल में भी छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसके मुताबिक इस बार गर्मी की छुट्टियां 12 मई से शुरू होकर 3 जून तक खत्म होगी। छुट्टियों का लुफ्त उठाने के साथ अपने और अपने बच्चों के साथ का ध्यान रखें।