होम / IPO: 14 सितम्बर से खुलेगा सनसेरा इंजीनियरिंग का IPO

IPO: 14 सितम्बर से खुलेगा सनसेरा इंजीनियरिंग का IPO

India News Editor • LAST UPDATED : September 8, 2021, 8:29 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली सनसेरा इंजीनियरिंग का IPO 14 सितम्बर को खुलेगा। निवेशक इसमें 16 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। कंपनी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से IPO के जरिए लगभग 1,282 करोड़ रुपए जुटाएगी। फिलहाल कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी ने प्राइस बैंड 733-734 रुपए प्रति शेयर तय किया है। ये IPO पूरी तरह से आफर फॉर सेल होगा जिसमें प्रमोटर और शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी में इन्वेस्टर्स CVCIGP II कर्मचारी एबेने की 19.83% और क्लाइंट एबेने की 35.40% हिस्सेदारी है। IPO के लिए कउकउक सिक्योरिटीज, ककऋछ सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी लीड मैनेजर हैं।
आपको बता दें कि सनसेरा इंजीनियरिंग कंपनी के पास देश में 15 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। ये प्लांट कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और गुजरात में हैं। कंपनी का एक प्लांट स्वीडन में भी है। कंपनीआटोमोटिव और नॉन-आटोमोटिव सेटर्स के लिए प्रेसिशन इंजीनियर्ड कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। बात करें पिछले फाइनेंशियल ईयर की तो कंपनी पिछले साल अच्छे मुनाफे में रही थी। कंपनी की कुल इनकम 1,572.36 करोड़ रुपए बढ़ी थी। नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हुई थी और यह 109.86 करोड़ रुपए हो गया था।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.