Manish Sisodia Bail Hearing: दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में सिसोदिया ने आज मंगलवार को जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। कुछ देर में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। फिलहाल वह CBI की हिरासत में हैं।

सिसोदिया की तरफ से तत्काल सुनवाई की अपील

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता एएम सिंघवी ने आज ही कोर्ट से याचिका पर तत्काल सुनवाई की अपील की थी। चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा की पीठ याचिका पर सुनवाई करेंगे। अदालत ने पहले कहा था कि जेल में बंद सिसोदिया दंड प्रक्रिया संहिता यानी कि CRPC के अंतर्गत जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख करते हुए प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध कर सकते हैं।

पांच दिन की CBI रिमांड पर हैं सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर CBI ने गिरफ्तार किया है। बीते दिन सोमवार को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उन्हें पांच दिन की सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। अदालत ने कहा था कि उचित और निष्पक्ष जांच के लिए यह जरूरी है कि पूछे गए सवालों के उचित और वैध जवाब मिलें। साथ ही कोर्ट के मुताबिक आरोपी की हिरासत में पूछताछ से ही ये संभव है।

Also Read: लिव-इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन की SC में मांग, याचिकाकर्ता ने श्रद्धा हत्याकांड का दिया हवाला