दिल्ली

Swati Maliwal: दिल्ली सरकार के मंत्री पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, बोली मैं अकेली लड़ती रही हूं और…

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर दो पोस्ट शेयर कर दिल्ली की आप सरकार के एक मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उन्हें भाजपा का एजेंट कहने वाले मंत्री अब कह रहे हैं कि कोई भी पार्टी स्वाति को नहीं लेगी। स्वाति ने यह भी बताया कि मंत्री विभव द्वारा उनके साथ मारपीट करने के आरोपों को भी वह झूठा बता रहे हैं। साथ ही स्वाति ने यह भी बताया कि अच्छे होने का दिखावा करने वाले बुरे लोगों से कई लाख गुना ज्यादा बुरे होते हैं।

ट्वीट कर लिखी अपनी बात

स्वाति ने लिखा, ‘वे कह रहे थे कि उसके कपड़े नहीं फटे थे, बटन नहीं टूटे थे, वह झूठ बोल रही है। एक गुंडे को बचाने के लिए आप कितनी मेहनत कर रहे हैं, यह सब देख रहे हैं। बड़े से बड़े वकील रखकर करोड़ों रुपये खर्च कर दीजिए, आप सच को नहीं मोड़ पाएंगे। जहां तक ​​मेरा सवाल है, मैं अकेली लड़ती रही हूं और लड़ती रहूंगी। संघर्ष ही जीवन है। ‘जो लोग अच्छे होने का दिखावा करते हैं। अपनी अगली पोस्ट में स्वाति ने लिखा, ‘जो लोग अपने करियर के बारे में सोचकर चुपचाप मार खाते हैं, हम कायर नहीं हैं। और वैसे भी अगर मैं चुप रहती तो दोस्तों का दोहरा चरित्र नहीं समझ पाती। जब मेरे अपने ही लोगों ने मुझे पीटा, तब मुझे पता चला कि अच्छे होने का दिखावा करने वाले बुरे लोगों से कई लाख गुना बुरे होते हैं।’

विभव पर लगाया था मारपीट का आरोप

13 मई को स्वाति मालीवाल पर CM केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने उनके सरकारी आवास में कथित तौर पर हमला किया था। 16 मई को कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें आपराधिक धमकी, महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग, गैर इरादतन हत्या का प्रयास शामिल है। जिसके बाद 18 मई को विभव को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वह न्यायिक हिरासत में है और उसकी जमानत याचिका भी कई बार खारिज हो चुकी है।

Nidhi Jha

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago