इंडिया न्यूज,दिल्ली:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में स्पिनर ईश सोढ़ी भारत के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने टी20 में वर्ल्ड रिकार्ड बना रखा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार दुबई में खेला जाएगा।
टीम इंडिया को सेमीफाइनल का सफर तय करने के लिए अब हर मैच में जीत की जरूरत है और इसके लिए इस टीम को कीवी पर काबू पाना होगा तो वहीं न्यूजीलैंड की भी कुछ ऐसी ही कहानी है और वो भी जीत के लिए जोर लगाएगी। इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों ही टीमें इस मैच में जोर लगाती हुई नजर आने वाली है, लेकिन न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी इस मैच में भारत के लिए बड़ी चिंता बन सकते हैं।
न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी भारत के लिए सबसे खतरनाक क्यों साबित हो सकते हैं उसके पीछे बड़ी वजह है। टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के खिलाफ ईश सोढ़ी दुनिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में इंटरनेशनल स्तर पर सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने में सफलता हासिल की है। वहीं भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा हैं जिन्होंने 14 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया तो वहीं 12 विकेट के साथ मिचेल सैंटनर तीसरे स्थान पर हैं जबकि 11 विकेट के साथ पाकिस्तान के उमर गुल चौथे पोजीशन पर हैं।
ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड के बेहतरीन स्पिनर हैं और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 58 मैचों में 75 विकेट हासिल किए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन इस फार्मेट में 28 रन देकर चार विकेट रहा है। वहीं भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और 28 रन देकर 2 विकेट लिए थे। हालांकि उस मैच में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान की टीम ने हरा दिया था।
Now the flying bike has arrived : अब आ गई फ्लाइंग बाइक भी, कीमत तगड़ी और जानिए कैसे मिलेगी
Connect With Us: Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur: अजमेर रोड के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए टैंकर ब्लास्ट…
Ambedkar nagar: Ambedkar nagar: अंबेडकर नगर में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में शनिवार को एक…
Saptahik Rashifal: दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शश राजयोग का असर देखने को मिलने वाला…
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: तीर्थराज प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ-2025…
India News (इंडिया न्यूज), Shimla: शनिवार की सुबह शिमला के कृष्णा नगर में एक भयावह…