India News (इंडिया न्यूज़), Horse-Cart Racing, दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर बीते द्न रविवार शाम को लोग तांगा रेस देखकर हैरान रह गए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इसके साथ ही तांगा रेस लगा रहे लोगों पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह घटना रविवार शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट के आसपास सेंट्रल दिल्ली की बताई जा रही है।
पुलिस ने इलाके में लगाई बैरिकेडिंग
पुलिस के अनुसार, उन्हें मामले की सूचना मिली कि दिल्ली की सड़क पर कुछ लोग तांगा रेस लगा रहे हैं। बता दें कि यह तांगा रेस जवाहरलाल नेहरू मार्ग से होते हुए राजघाट क्रॉस करते हुए पहाड़गंज की ओर जा रही थी। दिल्ली पुलिस की टीम मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आ गई। जिसके बाद पुलिस ने कमला मार्केट इलाके में बैरिकेडिंग कर दी।
पुलिस ने चारों तांगों को किया जब्त
पुलिस का एक्शन देख तांगे वाले थोड़ी देर बाद ही पुलिस बैरिकेड के पास जाकर रुक गए। जिसके बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार तांगों को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही तांगे पर सवार 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इन आरोपियों के अलावा पुलिस ने बाइक और स्कूटी पर सवार 4 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, बाइक और दो स्कूटी पर 4 लोग सवार थे। जो ट्रैफिक क्लियर करने के लिए तांगे के आगे-आगे चल रहे थे।
MCD के हवाले किए घोड़े
दिल्ली पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि जानवरों के खिलाफ बुरे बर्ताव को लेकर भी आरोपियों पर ने धारा लगाई है। पुलिस ने दोनों स्कूटी, बाइक और चारों तांगों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने घोड़ों को MCD के हवाले कर दिया गया है।
Also Read: मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता