India News (इंडिया न्यूज), Thak-Thak Gang News: दिल्ली से लेकर पंजाब तक कुख्यात ‘ठक ठक’ गैंग का सरगना संजय उर्फ सोनू आखिरकार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। जानकारी के मुताबिक, संजय मदनगीर का रहने वाला है और इस पर कई राज्यों में लूट के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

Bihar Farmers: सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डे का निर्माण किसानों का विरोध बढ़ा, सरकार पर लगाए आरोप

अनोखे तरीके से देता था वारदात को अंजाम

ऐसे में, ‘ठक ठक’ गैंग ड्राइवरों का ध्यान भटकाकर लूट को अंजाम देता है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, हाल ही में सराय रोहिल्ला में गैंग ने एक गाड़ी के बोनट पर इंजन ऑयल डाल दिया, इसके साथ-साथ ड्राइवर को बताया गया कि इंजन ऑयल लीक हो रहा है। जब ड्राइवर बोनट चेक करने उतरा, तभी गैंग ने गाड़ी की सीट पर रखा कैश से भरा बैग उड़ा लिया। दूसरी तरफ, गैंग गाड़ी का शीशा तोड़ने के लिए गुलेल और कंचे का भी इस्तेमाल करता है। इसके अलावा, सड़क पर नोट गिराकर ड्राइवर का ध्यान भटकाना इनका आम तरीका है। ड्राइवर के उतरते ही गैंग के सदस्य गाड़ी में रखा कीमती सामान जैसे कैश, मोबाइल, और लैपटॉप लेकर फरार हो जाते हैं।

पंजाब में भी मचाई थी दहशत

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के अनुसार, ठक ठक गैंग का आतंक पंजाब में भी फैला हुआ था। लुधियाना में इस गैंग ने गाड़ी से ड्राइवर का ध्यान भटकाकर 15 लाख रुपये लूटे थे। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। कई राज्यों में इस गैंग के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और गाड़ी में कीमती सामान छोड़ने से बचें। बता दें कि इस ‘ठक ठक’ गैंग की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, लेकिन गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ना अभी भी चुनौती बना हुआ है।

National Children Award: गोल्डी कुमारी जिन्होंने देश का नाम किया रोशन, जानें बिहार की बेटी की खास उपलब्धि