दिल्ली

दिल्ली मुंडका में खुलेगी देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (24 नवंबर) को मुंडका विधानसभा के कराला में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान आयोजकों ने फूलों की माला पहनाकर और राम दरबार का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर किया।

तेजी से विकास कार्य हुए

आपको बता दें कि उद्घाटन के बाद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित कर अपनी बात रखी उन्होंने बताया, ‘मुझे आपके आशीर्वाद से ऊर्जा मिलती है, अपना आशीर्वाद बनाए रखिए.’ उन्होंने बताया, ‘2015 से पहले दिल्ली में घंटों पावर कट लगते थे, लेकिन आज दिल्ली देश का इकलौता राज्य है, जहां 24 घंटे फ्री बिजली आती है। हमारी सरकार के बहुत तेजी से विकास कार्य हुए है.’

बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाई

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि AAP की सरकार को 10 साल पूरे हो रहे हैं। पिछले 10 सालों में दिल्ली में जिस किस्म के काम हुए हैं, उनकी चर्चा न केवल दिल्ली में हो रही है, बल्कि पूरे देश भर में इन कामों की चर्चा हो रही है। महिलाओं का बस में सफर मुफ्त कर दिया, शानदार स्कूल-अस्पताल बनवाए, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाई।

4 नए मेट्रो स्टेशन खोले

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा जिस तरह से दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम हुआ है, हमारी सरकार से पहले दिल्ली मेट्रो की 200 किलोमीटर की लाइन थी, और आज 9 साल के अंदर इसे बढ़ाकर साढ़े 400 किलोमीटर कर दिया गया है।

1 रुपये से कैसे कमाएं करोड़ों, ये हैं एक महीने में 53 करोड़ कमाने का फॉर्मूला

Prakhar Tiwari

Recent Posts