(इंडिया न्यूज़, The dog was beaten to death after the dog barked): सुल्तानपुरी इलाके में क्रूरता से भरा एक मामला सामने आया है। आपको बता दें, भौंकने पर एक कुत्ते के साथ क्रूरता से पेश आने का मामला सामने आया है। एक युवक ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कुत्ते को रस्सी से बांध दिया और फिर उसकी लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया।

इसी के साथ घटना को देखकर पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने कुत्ते को पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसके बाद आरोपियो के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें बीते रविवार शाम पुलिस को सुल्तानपुरी के सी ब्लॉक में एक कुत्ते की बेरहमी से पिटाई करने की शिकायत मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां एक कुत्ता अधमरी हालत में पड़ा था। पुलिस ने तुरंत उसे संजय गांधी एनिमल केयर सेंटर में भर्ती कराया।

मौके पर पुलिस को शिकायतकर्ता संजय मिले। जिन्होंने बताया कि वह झुग्गी नंबर 55 में रहता है और सीवर सफाई का काम करता है। शाम में वह अपने घर के बाहर बैठा था। गली में कुछ दूरी पर एक कुत्ता बैठा था। कुत्ता किसी का पालतू नहीं है। वह गली में रहता है और गली वाले उसे खाने पीने के लिए देते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक दूसरी गली में रहने वाला सोनू नाम का युवक कुत्ते के पास से गुजरा। इस दौरान उसका पैर कुत्ते के पूंछ पर पड़ गया। इस पर कुत्ता भौंकने लगा। सोनू उस समय अपने घर चला गया और कुछ देर बाद वह अपने साथ अपने परिवार के सदस्यों मोनू, रणवीर और उसकी पत्नी संभा को लेकर आया।

इसके बाद सभी ने कुत्ते को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और उसकी तबतक लाठी डंडे से पिटाई करते रहे जब तक वह अचेत नहीं हो गया। उसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.