India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर चुनावी घमासान इस बार बेहद दिलचस्प हो गया है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने शाहीन बाग में आयोजित चुनावी सभा में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। ऐसे में, उन्होंने दावा किया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन के क्षेत्रों में ‘आप’ सरकार ने बेहतरीन काम किया है, जिससे दिल्लीवासियों को सीधा लाभ मिला है।
वोट बंटा तो बीजेपी आ जाएगी
जानकारी के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान ने सभा में लोगों से एकजुट होकर ‘आप’ के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, “अगर वोट बंटा, तो बीजेपी आ जाएगी।” उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का उदाहरण देते हुए बीजेपी की रणनीतियों पर हमला बोला। ऐसे में, उनका कहना है कि इस नारे का फायदा बीजेपी को हरियाणा और महाराष्ट्र में हुआ, और अब दिल्ली में भी यही योजना बनाई जा रही है। बता दें, ओखला विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला चतुष्कोणीय हो गया है। कांग्रेस, बीजेपी और एआईएमआईएम के प्रत्याशियों ने भी अपनी दावेदारी पेश की है। कांग्रेस ने शिफाउर रहमान को टिकट देकर चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है।
‘आप’ सरकार की योजनाओं की सराहना
बताया गया है कि, अमानतुल्लाह खान ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने मुफ्त बिजली, पानी, और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधारों का जिक्र किया। बता दें, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी।